सिद्धार्थ, जुलाई 14 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। कुशीनगर में हुए हादसे में सिद्धार्थनगर जिले के चार व्यक्तियों की मौत हो गई, उनमें तीन शहर के और एक बांसी क्षेत्र के फूलपुर निवासी थे। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद देररात शहर में एक साथ तीन शवों के पहुंचने पर कोहराम मच गया। पूरा शहर मातम में डूबा नजर आया। शहर से सटे मधुकरपुर में एक साथ दो शवों के पहुंचने पर परिवार के सदस्यों की चीख और चित्कार देखकर हर कोई अपने आंसुओं को रोक नहीं सका। वहीं एक शव बांसी क्षेत्र में पहुंचा। कुशीनगर में रविवार को मार्ग दुर्घटना में जिले के चार लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। मौत की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। घटना की खबर जिले में सुबह लगभग 10 बजे सोशल मीडिया के जरिए मिली। हर कोई सुजीत जायसवाल के वाहन के नंबर को ट्रेस करने में लगा रहा। काफी देर बाद वाहन...