बांका, मई 14 -- बौंसी(बांका), निज संवददाता। बौंसी प्रखंड के कुमरभाग गांव में जब एक साथ तीन लोगों का शव उठने लगा तो लोगों की आंखे नम हो गयी। दो मृतकों की अर्थी तो एक ही टोले से जबकि तीसरे की अर्थी पास के तेलियाकुरा में उठा, तो इस हृदय विदारक दृश्य को देख हर कोई का दिल दहल उठा। चारों तरफ महिलाओं और बच्चों के चित्कार की आवाजें आ रही थी। छोटे छोटे बच्चे अपने पिता के षव को देखकर विलाप कर रहे थे। रविवार रात बौंसी थाना क्षेत्र के कुमारभाग गांव से भैरो सिंह के पुत्र शंकर सिंह की बारात जयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत के कालाडंडा गांव गई थी। सोमवार सुबह करीब 30 बाराती बस से वापस कुमारभाग गांव लौट रहे थे, तभी बाराकोला गांव के समीप सड़क के ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट के बिजली तार बस की छत से सट गई। बस में करंट फैल गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हा...