दरभंगा, दिसम्बर 19 -- मनीगाछी। नेहरा में गत 17 दिसंबर की देर रात नहर में कार पलटने से नेहरा गांव के तीन युवकों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। मृतकों में दो सहनी समुदाय के व एक युवक यादव समुदाय का था। एक साथ तीन युवाओं के खोने से पूरे नेहरा गांव के सहनी एवं यादव समुदाय के घरों में चूल्हे बंद रहे। सहनी समुदाय के दोनों मृतकों में शामिल विश्वंभर सहनी के पुत्र सुजीत सहनी (27) चार भाई तथा दो बहनों में सबसे छोटे थे। स्नातक की डिग्री हासिल कर वे कंपीटिशन की तैयारी में जुटे थे। इसके साथ ही दिन में कोचिंग में बच्चों को पढ़ाने के साथ ही समय-समय पर मखान फोड़कर कुछ आर्थिक आमदनी भी कर लिया करते थे। मई 2023 में इनकी शादी चांदनी कुमारी से हुई थी। उसके गर्भ में सुजीत की सात माह की निशानी बची है। मृतक अजय सहनी पौआ सहनी का पुत्र था। वह स्नातक पास कर...