नवादा, मई 19 -- नवादा/हिसुआ/नरहट, हिटी। नवादा में भीषण सड़क हादसे में एक साथ तीन लोगों की मौत की खबर सुन हिसुआ नगर परिषद के छोटी पाली गांव समेत पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया। छोटी पाली के हर घर से लोगों के चीखने-चिल्लाने व रोने की आवाजें सुनाई देती रही। घटना की खबर पूरे हिसुआ और नरहट क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही लोग मातम-पुर्सी के लिए छोटे पाली पहुंचने लगे। देखते ही देखते गांव में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। जहां हर लोग कुदरत के इस दर्द भरे कारनामे की दास्तान सुन हैरान थे। मृतकों के परिजनों की चीख-पुकार सुनकर सभी लोगों की आंखें नम थीं। घटना शनिवार की मध्य रात्रि की है। जहां कोनियां पर इलाके में कार व ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं दो अन्य की हालत गंभीर बनी है। दुर्घटनाग्रस्त मारुति कार मृतकों मे...