जमशेदपुर, मई 12 -- जमशेदपुर। जून माह में सभी राशन कार्ड धारकों को एक साथ तीन महीने का खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य सरकार के इस निर्णय के आलोक में पूर्वी सिंहभूम जिले में लाभुकों को इसकी जानकारी देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाएगा। इसमें सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की भी मदद ली जानी है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि बरसात में लाभुकों को होने वाली परेशानी के मद्देनजर जून, जुलाई और अगस्त महीने का राशन एकमुश्त दे देना है। पूर्वी सिंहभूम जिले में पीएच के करीब 16 लाख 61 हजार जबकि ग्रीन कार्ड के करीब सवा लाख लाभुक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...