मोतिहारी, सितम्बर 15 -- अरेराज, निज प्रतिनिधि । मलाही बाजार के पास गंडक नदी में रविवार की शाम स्नान करने के दौरान तीन बच्चियों की मौत पानी में डूबने से हो गयी। तीनों बच्चिया मलाहीडीह टोला की थी। बच्चियां जीउतिया व्रत की अपनी मां के साथ स्नान करने गयी थी। कैसा संयोग था कि जिस बच्चे के दीर्घायु के लिये मां जीउतिया व्रत कर रही है उसी बच्चे की मौत हो गयी। इस घटना की खबर मलाही बाजार में आग की तरह फैल गयी। स्थानीय लोग व बाजार करने आये अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंच गये। मलाही थानाध्यक्ष करण कुमार सिंह भी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे । स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला गया। नदी में डूबने वाले तीनों बच्चियां मलाही डीह टोला के ही राजकुमार महतो की पुत्री संध्या कुमारी 10 वर्ष, जगदीश महतो की पुत्री परी कुमारी 11 वर्ष व उमेश महतो...