लखनऊ, मई 31 -- यूपी के नए डीजीपी राजीव कृष्ण एक साथ तीन पदों की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनकी तैनाती के जारी आदेश में लिखा है कि सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक और पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष पद के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी देने का निर्णय लिया गया है। राजीव कृष्ण से वरिष्ठ 11 आईपीएस अधिकारियों को छोड़ कर उन्हें इस पद पर तैनाती दी गई है। मूल रूप से नोएडा निवासी राजीव कृष्ण ने रुड़की विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन से इंजीनियरिंग की है। उन्हें दो बार राष्ट्रपति का वीरता पदक मिल चुका है। उनकी सेवानिवृत्ति में चार वर्ष और एक माह का समय शेष है।ये अफसर राजीव कृष्ण से सीनियर वर्ष 1989 बैच के आशीष गुप्ता, आदित्य मिश्र, शफी अहसान रिजवी, वर्ष 1990 बैच के दलजीत सिंह चौधरी, रेणुका मिश्र, संदीप सालुंके, बीके ...