वाराणसी, मई 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम से नामित अफसरों ने रविवार को अधीक्षण अभियंता प्रमोद गोगानिया के नेतृत्व में एक साथ तीन डिविजनों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान भेलूपुर डिविजन के जंगमबाड़ी में, चौकाघाट डिविजन के दालमंडी और मढ़ौली डिविजन के श्रीराम नगर और रानपुर इलाके में चेकिंग की गई। तीनों जगह चले अभियान में 853 उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच की गई। इसमें 43 में अधिक लोड मिलने पर मौके पर ही भार वृद्धि कराई गई। नौ संयोजनों को घरेलू से वाणिज्यिक में परिवर्तन किया गया। 11 वाणिज्यिक विधा के नए संयोजन दिए गए। 185 बकायेदारों से मौके पर 16.43 लाख की धनराशि जमा कराई गई। 11 मीटर परिसर से बाहर लगाए गए। पांच उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। जिसपर 22 हजार शमन राशि एवं लगभग 2.21 लाख का राजस्व निर्धारण कि...