नई दिल्ली, फरवरी 7 -- सफर में अपने गैजेट्स चार्ज रखने के लिए पावरबैंक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एम्ब्रेन का नया डिवाइस आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। एम्ब्रेन ने भारत में अपना मिनीचार्ज 20 पावरबैंक लॉन्च किया है, जिसे खासतौर से यात्रियों, हाइकर्स और डेली यूज के लिए डिज़ाइन किया गया। पावरबैंक बेहद कॉम्पैक्ट साइज का है और इसमें बड़ी बैटरी लगी है। कंपनी का कहना है कि यह मेड इन इंडिया पावरबैंक 20000mAh बैटरी कैपेसिटी के साथ आता है और इसमें इन-बिल्ट टाइप-सी केबल के साथ सुविधा है, जो इसे आसानी से कैरी करने के लिए लूप के रूप में भी काम करती है।पावरबैंक फ्लाइट-फ्रेंडली भी कंपनी का कहना है कि इसे ISO-सर्टिफाइड मटेरियल से बनाया गया है। कॉम्पैक्ट होने के साथ ही यह फ्लाइट-फ्रेंडली भी है। इसका साइज इतना छोटा है कि आप इसे आसानी से हथेली में...