बेगुसराय, अगस्त 3 -- नावकोठी, निज संवाददाता। नावकोठी वार्ड संख्या 12 में तीन गायों की मौत हो गयी है। इससे पशुपालक किसान के समक्ष जीवनयापन की समस्या पैदा हो गयी है। तीन गायों की मौत मामले की प्राथमिकी नावकोठी थाने में दर्ज की गई है। घटना 29 जुलाई की बतायी गयी है। पीड़ित स्व. रामदेव सिंह के पुत्र रामनाथ सिंह ने बताया कि बरौनी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के हसनपुर बागर के दुग्ध संग्रह केन्द्र से 28 जुलाई को एक बैग सुधा दलिया खरीद कर लाया था। उसे फुलाकर अपनी सभी तीन गायों को खिलाया। इसे खिलाने के बाद 29 जुलाई को सभी गायें मर गईं। इससे उसे लगभग ढाई लाख रुपये की क्षति हुई है। गाय ही उनके लिए आजीविका का साधन थी। तीनों गायों के मर जाने के बाद परिवार के समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। रामनाथ सिंह ने बताया कि उन तीनों गायों के दूध ...