नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का आगाज अगले सप्ताह से होने वाला है। दोनों टीमें इसके लिए जमकर तैयारी कर रही हैं। क्रिकेट फैंस काफी समय से इस सीरीज के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को चोटों ने परेशान कर दिया है। पैट कमिंस के बाद तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोटिल हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को शेफील्ड शील्ड मुकाबले के दौरान इंजरी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज शुरू होने से ठीक कुछ हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण कमजोर होता नजर आ रहा है। न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के बीच सिडनी में चल रहे शेफील्ड शील्ड मुकाबले के तीसरे दिन लंच के बाद टीम के दो प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और सीन एबॉट मैदान से बाहर चले गए और फिर वापस ...