गौरीगंज, मई 26 -- जगदीशपुर। संवाददाता बीते रविवार को रायबरेली के डलमऊ घाट पर अस्थि विसर्जन के दौरान डूबने से हुई एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से परिजनों के साथ पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है। सोमवार को पिता-पुत्र सहित तीनों मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। एक साथ तीनों की चिताएं जली तो वहां मौजूद हर आंख नम और हर चेहरा ग़मगीन दिखा। वहीं सांसद केएल शर्मा ने रविवार की रात ही मृतकों के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। रविवार को कस्बे के पालपुर में रहने वाले गडरियाडीह गांव निवासी स्व. रामकिशोर कौशल की अस्थियां लेकर गंगा में विसर्जन करने गए उनके पुत्र चंद्र कुमार कौशल, भतीजे बालचंद्र कौशल व उनके पुत्र आर्यांश की नदी में डूबने से मौत हो गई थी। रविवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव जैसे ही जगदीशपुर के पालपुर पहुंचे, सैक...