मेरठ, अक्टूबर 10 -- अफजलपुर पावटी में हुए दर्दनाक हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। रेखा ने भी करवाचौथ की तैयारी की थी, लेकिन पर्व से एक दिन पहले दर्दनाक हादसा हो गया। गुरुवार को एक साथ पति-पत्नी का अंतिम संस्कार हुआ। बेटे मोहन ने मुखाग्नि दी। शवयात्रा में शामिल लोग आंसू रोक नहीं पाए। पांचों बेटियां ने बताया कि उनकी मां ने करवाचौथ की तैयारियां की थी। शवयात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे। परिजनों ने गांव के श्मशान में दंपति की एक ही चिता बनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...