चंडीगढ़, मई 28 -- हरियाणा के पंचकूला सेक्टर-27 में सोमवार की रात कार में जहर खाकर जान देने वाले मित्तल परिवार के सात सदस्यों का आज शाम मनीमाजरा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। जहर खाकर मरने वालों में 42 साल के प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी रीना, मां विमला (71), पिता देशराज (72), जुड़वां बेटियां हिमशिखा व डलिशा (11) और बेटा हार्दिक (14) शामिल थे। प्रवीण मित्तल के ससुर राकेश गुप्ता का कहना है कि करोड़ों का कर्ज होने के चलते प्रवीण परेशान थे। उन पर फाइनेंसरों का दबाव भी था। उन्हें धमकियां मिल रही थी, इसलिए प्रवीण और उसके परिवार ने आत्महत्या कर ली। आपको बता दें कि मंगलवार को सैक्टर-6 सिविल अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम किया गया। अंतिम संस्कार को लेकर प्रवीण और रीना के परिजनों के बीच विवाद हो गया। रीना के पिता अपनी बेटी का दाह संस्कार खु...