रांची, अप्रैल 29 -- रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर की ओर से मंगलवार को चैंबर भवन में वन नेशन-वन इलेक्शन विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान सदस्यों ने प्रस्तावित चुनाव सुधार के महत्व, लाभ और दीर्घकालिक प्रभावों के बारे में चर्चा की। झारखंड चैंबर ने कहा कि देशहित में चुनाव सुधार की इस पहल का हम स्वागत करते हैं। चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से सबसे अधिक हमारे व्यापारी बंधु प्रभावित होते हैं, जिससे आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होती हैं। सदस्यों ने कहा कि चुनाव के दौरान पंडरा का पूरा बाजार लगभग दो माह तक पूरी तरह से प्रभावित रहता है। शिक्षकों और बैंककर्मियों की व्यस्तता के कारण स्कूली बच्चों की पढ़ाई और बैंकिंग कार्य भी प्रभावित होते हैं। प्रशासनिक कार्य भी बंद रहते हैं। देश में एक साथ चुनाव होने से बार-बार होनेवाल...