फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 28 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी हुयी । इसमें मुख्य अतिथि भाजपा के जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने भारत में एक साथ चुनाव करने जैसे विषय पर अपील की है भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन लागू होना आवश्यक है। 1951 से लेकर 1967 तक देश में एक साथ चुनाव होते रहे हैं। पूर्ववती सरकारों ने इस गंभीर विषय पर सभी दलों के साथ चर्चा नहीं की लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तृत चर्चा की है। उन्होंने बताया है कि भारत में एक साथ चुनाव होने से देश के आर्थिक संसाधनों पर पढ़ने वाले अतिरिक्त बोझ कम होंगे। जिसके कारण विकास की ...