फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 21 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सूबे की मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि 1950 में देश की आजादी के बाद एक साथ चुनाव हुये और यह सिलसिला 1967 तक चलता रहा। मगर तत्कालीन राजनीतिक दलों के व्यक्तिगत लाभ के कारण एक साथ चुनाव का सिलसिला टूट गया। केंद्र सरकार एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर गंभीर है और इससे देश की आर्थिक व्यवस्था पर बोझ कम होगा। यहां एक मेडिकल कालेज में महिला संगोष्ठी में मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक अच्छी पहल करते हुए राष्ट्र के आर्थिक संसाधनों, प्रशासनिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये एक राष्ट्र एक चुनाव जैसे गंभीर विषय पर जन समर्थन हासिल करने का आह्वान किया है। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री के नेत़त्व में बनी सरकार को महिलाओं का सर्वाधिक समर्थन प्राप्त हुआ है। देश में महिलाओं के सशक्तिकरण पर कई ऐतिहासिक बदलाव...