हिन्दुस्तान टीम, नवम्बर 20 -- यूपी में कानपुर के पनकी के आयल सीड्स कंपनी के परिसर के एक कमरे में चार युवकों की मौत से देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र के तव्वकलपुर में गुरुवार की सुबह कोहराम मच गया। एक ही गांव के चार युवकों की मौत से चारो तरफ चीत्कार ही सुनाई देने लगा। मौत की सूचना आने के बाद गांव के लोग कानपुर के लिए रवाना हो गए। युवकों की मौत से गांव के अधिकांश घरों में चूल्हा तक नहीं जला। उधर पुलिस के साथ ही विभिन्न दलों के नेताओं का गांव में पहुंचना शुरू हो गया। तरकुलवा थाना क्षेत्र के तव्वकलपुर के रहने वाल अमित कुमार बरनवाल पुत्र अयोध्या, संजू सिंह पुत्र फतेह बहादुर, दाउद पुत्र यासीन अंसारी, राहुल पुत्र लल्लन के साथ ही अमित का भाई अरुण, नागेंद्र समेत कई लोग कानपुर के पनकी के आयल सीड्स कंपनी में बेल्डर का कार्य करते थे। बुधवार की रात अ...