बस्ती, दिसम्बर 2 -- पैकोलिया (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के पैकोलिया थानाक्षेत्र के असनहरा गांव में मंगलवार को प्रधान के बेटे व बहू की अर्थी एक साथ उठी तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। सोमवार को प्रधान रामधीरज के पुत्र शनिदेव (25) व बहू अंजली (22) की अलग-अलग हालातों में मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों की शादी को अभी मात्र एक वर्ष ही हुआ था। मंगलवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम पुलिस ने कराया। गांव के करीब स्थित घाट पर मंगलवार की शाम दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। दोनों के शव को मुखाग्नि प्रधान रामधीरज ने दिया। असनहरा निवासी शनि की शादी करीब एक वर्ष पूर्व अंजली के साथ हुई थी। अयोध्या जिले के कोतवाली नगर के हलकारा का पुरवा की रहने वाली अंजली संग वर्तमान में शनि गांव में रह रहा था। सोमवार को गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के ब...