नई दिल्ली, अगस्त 17 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर मतदाता अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में मतदाता सूची में गड़बड़ी के साथ पार्टी आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा को खत्म करने और निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की वकालत सहित कई मुद्दों पर आंदोलन कर रही है। मतलब यह कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक साथ कई मुद्दों को धार दे रही है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी इस वक्त कई मुद्दों को एक साथ उठा रही है। बिहार में एसआईआर और वोट चोरी अहम मुद्दा है। प्रदेश में कुछ माह बाद चुनाव है, इसलिए इन मुद्दों को प्रमुखता देना बेहद अहम है। पर, पार्टी ने जाति जनगणना, आरक्षण की 50 फीसदी सीमा को खत्म करने और निजी शिक्षण संस्थानों में आरक...