अमरोहा, जुलाई 19 -- हादसे के बाद दुर्घटनास्थल से लेकर सीएचसी तक हर ओर अफरातफरी मची रही। एक साथ कई घायलों के आने से अस्पताल में व्यवस्था कम पड़ गईं। मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने घायलों का हाल जानते हुए अस्पताल स्टाफ को बेहतर उपचार करने का निर्देश दिया। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7:45 बजे सीएचसी में घायल आने शुरू हुए। इस दौरान अस्पताल स्टाफ ओपीडी की तैयारी कर रहा था। एक साथ करीब 17 से अधिक घायल आने से यहां अफरातफरी मच गई। घायलों को लिटाने के लिए स्ट्रेचर कम पड़ गए। चिकित्सक व फार्मासिस्ट कभी इधर तो कभी उधर घायलों के उपचार में लग गए। इसी बीच एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी व सीओ दीप कुमार पंत मौके पर पहुंचे व घायलों के समुचित उपचार का निर्देश दिया। इसी सत्र से चालू हुआ है स्कूल आईपीएस इंटरनेशनल एकेडमी में बीती दो जुलाई से ही शैक्षणिक सत्र का शुभ...