बोकारो, मई 22 -- चंदनकियारी के गम्हारिया गांव से बुधवार दिन के लगभग 11.30 बजे जैसे ही एक साथ एक ही परिवार से मां लता देवी के साथ मासूम पुत्री शिखा,तनवी किशोर एवं पड़ोसी शांति देवी का शव यात्रा निकाला गया। परिवार के सदस्य जहां दहाड़कर रो रहे थे वहीं गांव अगल बगल के लोग सिसक सिसक कर रोते हुए गांव के बगल के नदी में पहुंचे । जिला परिषद बोकारो के सहायक दिनेश दास ने मासूम पुत्री शिखा व तनवी किशोर को मुखाग्नि किया। जबकि उनके पुत्र ने माता लता देवी की मुखाग्नि की। इसी प्रकार शांति देवी को उनके पुत्र ने मुखाग्नि किया। दिनेश दास की मां व दादी समेत गांव के लोग नियति की निष्ठुर विधान पर प्रभु को कोस रहे थे। अपने परिवार गोतिया के साथ साथ गांव के अन्य समाज के लोग ने शव यात्रा में शामिल होकर शेक संतप्त परिवार को ढ़ाढ़सा बंधाया। दिनेश का भाई छत्तीसगढ़ मे...