लखनऊ, नवम्बर 12 -- हजरतगंज चौराहे पर एक तरफ दोपहिया वाहन चालकों का जमावड़ा लगा हुआ था। दूर से देखने में लग रहा था कि शायद यहां से रैली निकालने की तैयारी है। पास जाने पर एक ओर पुलिस के आला अधिकारी नजर आए। किसी भी दोपहिया वाहन चालक के पास हेलमेट नजर आने पर समझ में आया कि यातायात माह में चलाए जा रहे अभियान के दौरान चालान के लिए उन्हें रोका गया है। अचानक वहां रुके दो पहिया वाहन चालकों के सैकड़ों हाथ एक साथ उठे और आवाज आई 'सारी', अब हम बिना हेल्मेट पहने नहीं चलेंगे। उसके बाद सभी वहां से मुस्कुराते हुए ट्रैफिक पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए निकल लिए। दरअसल डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित यातायात माह में चलाए जा रहे अभियान में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों और जवानों की सक्रियता की जांच के लिए बुधवार को निकले। उनके साथ एडीसीपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह ...