धनबाद, जुलाई 7 -- धनबाद, वरीय संवाददाता बचपन के दोस्त, एक साथ एक स्कूल में पढ़े, एक कॉलेज और मैनेजमेंट कोर्स के लिए साथ बाहर गए। घुमना-फिरना, खाना-पीना एक साथ। दोस्ती इतनी गाढ़ी की जानने वाले हर किसी के जुबान पर किसी एक का नाम आता तो दूसरा स्वत: जुड़ जाता। अनमोल रतन और साहिल कृष्णानी की दोस्ती के साथ उपरवाले ने भी अजीब खेल खेला। दोनों के एक साथ मौत को गले लगाया। शनिवार को राजगंज के डोमपुर में हुए सड़क हादसे में जब साहिल और अनमोल की मौत हुई तो हर किसी के जुबान पर इनकी दोस्ती के ही किस्से थे। रविवार को जब दो दोस्तों की एक साथ अर्थी उठी, एक साथ अग्नि के सेज पर लिटाया गया तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। बस्ताकोला गोशाला में दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दरअसल सहिल का अंतिम संस्कार शनिवार को ही होना था, जबकि अनमोल की बहन के आने के बाद रवि...