रांची, फरवरी 24 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। बजट सत्र की रणनीति बनाने के लिए प्रदेश कार्यालय में हुई भाजपा की बैठक के बाद पार्टी विधायक नवीन जायसवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार सत्ता पाकर निश्चिंत हो गई है। दूसरी ओर जनता परेशान है। उन्होंने आगे कहा कि लाखों नौकरी का वादा कर सत्ता में आई सरकार 100-200 नौकरी देकर अपनी पीठ थपथपा रही है। बेरोजगारी भत्ता और 450 रुपये में सिलिंडर की चर्चा तक राज्य सरकार नहीं कर रही है। भाजपा जनभावनाओं के अनुरूप सदन में सरकार को घेरेगी। एक सशक्त विपक्ष के रूप में भाजपा जनादेश का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। बैठक में आहुत विधानसभा सत्र के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक संपन्न...