मोतिहारी, मई 23 -- मोतिहारी, निसं। जिले के पांच अधिकारियों को नई जम्मिेवारी दी गई है। बेतिया रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय के अनुमोदन व रक्तिि के आधार पर पोस्टिंग हुई है। इसमें ढाका थानाध्यक्ष नीरज कुमार को केसरिया सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है। जबकि कोटवा थानाध्यक्ष राजरुप राय को ढाका थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं भोपतपुर थानाध्यक्ष प्रत्युष कुमार वक्किी को कोटवा थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि घोड़ासहन थाना के दारोगा विकास कुमार को भोपतपुर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही पताही थाना के दारोगा धनंजय कुमार को पीपराकोठी थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसमें 2019 बैच के तीन अधिकारियों प्रत्युष कुमार वक्किी, विकास कुमार व धनंजय कुमार को थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...