नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- हम देशवासियों के लिए समोसा क्या है,बताने की जरूरत नहीं है। सुबह का नाश्ता है,चाय के साथ का स्नैक्स है तो किसी के लिए प्यार है। सुबह या शाम बड़ी सी तेल डली कढ़ाई से निकलते गरमा-गर्म समोसे... ओ हो हो हो... लिखते ही मुंह में पानी आ गया और साथ में चटनी,स्वाद ही बना दिया। अगर हम आपसे कहें कि आप जो समोसा खाते हैं,उसकी असल कीमत क्या है तो शायद आप 10 या 20 रुपये कहें,लेकिन कार्डियोलॉजिस्ट के नजरिए से उसकी कीमत 3 लाख हो सकती है। चौंक गए न! जिस समोसे को आप चटखारे लेकर खा रहे हैं, वह आपको संतुष्टि के साथ दिल की बीमारी भी दे रहा है, जिसका खर्च ऊपर बताई कीमत है। दिल्ली के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.शैलेश सिंह ने एक पोस्ट में इंटरनेट पर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। इस पोस्ट में डॉक्टर ने अस्वस्थ आदतों के पीछे के गणित को समझाया...