मुजफ्फर नगर, सितम्बर 17 -- गांव पुरबालियान निवासी एक युवक पर एक समुदाय विशेष के युवकों ने टोली बनाकर जानलेवा हमला कर जमकर पिटाई कर दी। इसको लेकर गांव में आक्रोश व्याप्त है। इस मामले में बघरा आश्रम में पहुंचकर युवक एवं परिजनों ने इसकी जानकारी यशवीर महाराज को दी। यशवीर महाराज ने पुलिस कार्यवाही न होने पर महापंचायत करने की चेतावनी दी है। उधर पीड़ित युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए मंसूरपुर थाने में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार गांव पुरबालियान निवासी नितिन कश्यप पुत्र सुनील कश्यप गत रविवार की रात्रि आठ बजे गांव में स्थित पेट्रोल पंप के सामने अपने दोस्त के साथ बाइक ठीक करवा रहा था। आरोप है कि उसी दरम्यान गांव के दूसरे समुदाय के अफजल, अरमान, नाेमान, अथर, माेनिस, इस्तेखार व कुछ अज्ञात युवकों की टोली ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। हमलावर यु...