प्रयागराज, जुलाई 9 -- यूपी बोर्ड और एनसीईआरटी की ओर से गोविन्द बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान झूंसी में आयोजित पांच दिनी कार्यशाला के तीसरे दिन बुधवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रश्नपत्रों पर चर्चा हुई। उसके बाद एनसीईआरटी परख की सीईओ इन्द्राणी भादुड़ी ने क्वेश्चन पेपर टेम्पलेट (क्यूपीटी) का विश्लेषण किया। उन्होंने वर्चुअल रूप से कार्यशाला को संबोधित करते हुए बताया कि मॉडल पेपर और ब्लू प्रिंट की आवश्यकता इसलिए महसूस की गई है कि वर्तमान समय में देश में लगभग 60 परीक्षा संस्थाएं काम कर रही हैं, जिनके प्रश्नों के प्रकार, उद्देश्य और उनकी कठिनाई के स्तर में विविधता पाई जाती है। इसलिए जब किसी कारण से विद्यार्थी एक परीक्षा संस्था (बोर्ड) से दूसरे बोर्ड में पंजीकृत होता है तो उसके सीखने के स्तर में अंतर होता है और उन्हें कठिनाई का स...