गाज़ियाबाद, जनवरी 4 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मधुबन बापूधाम योजना के किसान एक समान मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर आगामी बोर्ड बैठक में चर्चा हो सकती है। वहीं, प्राधिकरण मंगलवार को सभी किसानों को भूखंडों के आवंटन पत्र देगा। वर्ष 2024 में जीडीए ने छह गांव की करीब 1,234 एकड़ जमीन पर योजना लॉन्च की थी, जिसमें से 800 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया। इसमें जिन किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया था, इसके लिए उन्हें 6/4 फीसदी आवासीय भूखंडों का आवंटन किया। मंगलवार को 762 किसानों को प्राधिकरण भूखंडों के आवंटन पत्र जारी करेगा। पिछले दिनों जीडीए उपाध्यक्ष के साथ बैठक में भी किसानों ने मुआवजे की मांग उठाई थी। ऐसे में जीडीए ने किसानों से इस मुद्दे को आगामी बोर्ड बैठक में रखने का आश्वासन दिया है। मधुबन बापूधाम के किसानों को भूखंड आवंटित कर दिए ह...