मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू के दैनिक वेतनभोगी कर्मियों ने मंगलवार को एक समान न्यूनतम वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर कुलसचिव को आवेदन सौंपा है। आवेदन में कर्मियों ने कहा है कि वे वर्षों से विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यालयों में सेवा दे रहे हैं। लेकिन, समान कार्य करने के बावजूद कुछ कर्मियों को न्यूनतम वेतनमान मिलता है। कर्मियों का कहना है कि यह व्यवस्था न केवल असमानता पैदा करती है, बल्कि मनोबल को भी प्रभावित करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...