गाज़ियाबाद, अक्टूबर 15 -- ट्रांस हिंडन। गंगाजल आपूर्ति के ठप होने के चलते ट्रांस हिंडन क्षेत्र के कई इलाकों में जल संकट गहरा गया है। इंदिरापुरम, अर्थला, वसुंधरा सेक्टर तीन, राधेश्याम पार्क, मोहन नगर, राजेंद्र नगर, डीएलएफ कॉलोनी समेत कई इलाकों में लोग दूषित और कम प्रेशर से हो रही आपूर्ति के चलते परेशान है। इसके चलते रोजाना 100 से 150 रुपये तक का भार लोगों कि जेब पर बढ़ गया है। वसुंधरा जोन के कई इलाकों में गंगाजल प्लांट बंद होने के बाद से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया है। लोगों का कहना है कि यह समस्या उन्हें हर साल उठानी पढ़ती है। इसके चलते त्योहारों के महीने में करीब 3000 तक का अधिक भार बढ़ जाता है। वसुंधरा सेक्टर तीन निवासी हरीश शर्मा ने बताया कि गंगाजल प्लांट बंद होने के बाद से सिर्फ एक ही समय आपूर्ति हो रही है। उसमें भी कई बार प्...