फरीदाबाद, नवम्बर 23 -- फरीदाबाद। साइबर अपराध थानों की पुलिस ने 15 से 21 नवंबर के बीच एक सप्ताह में साइबर ठगी के आरोप में 32 लोगों को गिरफ्तार किया है । वहीं आरोपियों से 19 लाख 74 हजार 627 रुपये बरामद किए हैं। बीते सप्ताह साइबर थाना एनआईटी ने दो , साइबर अपराध सेंट्रल थाना ने तीन और बल्लभगढ़ साइबर अपराध थाना ने छह मामलों का निस्तारण किया है। इसी प्रकार 358 शिकायतों का निस्तारण कर सात लाख 71 हजार 032 रुपये बैंक खातों में जमा करवाए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में आकाश, धर्म सिंह, विनोद, खिलाफत, शिवम राठौर, समीर, संदीप महतो, विवेक, मंगत सिंह, हिमांशु, शिवम तिवारी, अभिषेक शर्मा, सुभाष, अभिषेक कुमार, अमन सोनी, आशुतोष राय, सूरज सिंह, संतोष कुमार, जियाउल इस्लाम, धीरज कृपलानी, आकाश, सुनील, आशीष मलिक, कौशल, राकेश नाथ, नीरज शर्म...