सीतापुर, जुलाई 5 -- अटरिया, संवाददाता। सिधौली उपकेंद्र ग्रामीण के गंधौली फीडर से पोषित 50 गांवों में एक सप्ताह से बिजली की समस्या बनी हुई है। जिस वजह से ग्रामीण उमस भरी गर्मी से बिलबिला गये हैं। रात में ग्रामीण ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं। इसे लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। फीडर पर तैनात दोनों संविदाकर्मियों का तबादला होने से विभाग खामियों को अभी तक ढूंढ ही नहीं पा रहा है। गंधौली फीडर पर भीषण बिजली संकट से ग्रामीण काफी परेशान हैं। फीडर के अंतर्गत आने वाले लगभग 50 गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है। वहां कोई भी कर्मचारी न होने से आपूर्ति बहाल भी नहीं हो पा रही है। ऐसे में लोगों को किसी भी तरह राहत नहीं मिल पा रही है। इलाके के कठवा, बगईया, सरौरा, रायपुर कुंवरपुर, परेवाजाल, अलाईपुर, ससेना, कसावां, चंदेसुवा, गुलालपुर, चंदेसुवा, बिराहिमबाद, चिंतापुर...