भागलपुर, जून 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल में अर्थिंग के झटके से बेजार सीटी स्कैन मशीन चुप हो गई है। एक सप्ताह से मशीन बंद है और रोजाना साढ़े तीन दर्जन से अधिक मरीज सीटी स्कैन जांच के लिए परेशान हैं। मरीज सदर या फिर निजी अस्पताल तक जाकर सीटी स्कैन जांच के लिए परेशान हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अस्पताल प्रशासन इस समस्या और मरीजों की परेशानी को लेकर पूरी तरह से बेपरवाह बना हुआ है। गौरतलब हो कि अस्पताल में जहां सीटी स्कैन जांच की कीमत निजी बाजार की तुलना में तकरीबन आधी है। ऐसे में निजी सेंटर पर जाकर जांच कराने में मरीजों की जेब भी ज्यादा ढीली करनी पड़ रही है। मायागंज अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में संचालित सीटी स्कैन जांच सेंटर पर रोजाना 40 से 45 मरीजों का सीटी स्कैन जांच होती है। चूंकि यहां पर ज्यादातर अस्पताल में भर्ती होन...