जमुई, दिसम्बर 25 -- चन्द्रमंडीह । निज संवाददाता चकाई प्रखंड में बीते एक सप्ताह से घने कोहरे एवं शीतलहर का प्रकोप अनवरत जारी है , ठंड के कारण लोग घरों में दुबके हैं , हाट बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है ।घने कोहरे का असर ऐसा है मानो सम्पूर्ण इलाका सफेद चादर में लिपट गया हो । बीते एक सप्ताह में प्रत्यक्ष देवता भगवान भाष्कर का दर्शन दुर्लभ हो गया है ।वही सबसे ज्यादा परेशानी दैनिक मजदूरी कर जीविकोपार्जन करने वाले लोगों पर पड़ी है । एक सप्ताह से पड़ रही ठंड का प्रकोप जारी है लेकिन प्रशासन चीर निंद्रा में सोयी है अभी तक चकाई के चौक चौराहों , बस पड़ावों ,सार्वजनिक स्थलों , अस्पताल परिसरों में अलाव जलाने की ब्यवस्था नहीं की गयी है ।चकाई के चौक चौराहों , बस पड़ावों , सार्वजनिक स्थलों पर सुबह शाम लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं । लोग चाय के दुकानों में जली च...