पूर्णिया, नवम्बर 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।एक सप्ताह से लापता सिपाही का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है। जिससे परिजन से लेकर पुलिस की चिन्ता बढ़ी हुई है। लापता सिपाही की पहचान 42 वर्षीय गौतम कुमार के रूप में हुई है। वह मूल रूप से मुंगेर जिले का वासी है। वह अपने परिवार के साथ पुलिस लाइन में रहते हैं। गत 17 नवंबर की शाम से वह लापता बताया जा रहा है। सिपाही कर पतनी ने केहाट थाना में इास बावत प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि सिपाही की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। केहाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने कहा कि पुलिस विभिन्न माध्यमों से लापता सिपाही की खोजबीन में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...