लखनऊ, सितम्बर 28 -- रानीगंज से एक सप्ताह से लापता युवक का शव गोमतीनगर विस्तार स्थित गोमती में शनिवार को मिला। शेयर मार्केट में पैसा डूबने पर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। परिवार वालों ने रविवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त की। रानीगंज निवासी बंशीलाल के मुताबिक बेटा अर्जुन गुप्ता (24) एक फूड कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करता था। कुछ दिन पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी। 20 सिंतबर को अर्जुन स्कूटी से बिना बताए कहीं चला गया। देर रात अर्जुन का फोन आया कि वह जीवन से परेशान हो गया है। अब वह जीना नहीं चाहता है। यह कहकर उसने फोन काट दिया। इसके बाद नाका थाने में अर्जुन की गुमशुदगी दर्ज करा उसकी तलाश शुरू की। गोमतीनगर पुलिस को 1090 चौराहे के पास उसकी स्कूटी मिली। शनिवार को गोमतीनगर विस्तार इलाके में गोमती में उसका शव मिला। शिनाख्...