मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाने की पुलिस ने एक सप्ताह से लापता नाबालिग लड़की को शुक्रवार को कचहरी परिसर से बरामद कर लिया। आरोपित समस्तीपुर स्थित पूसा के बथुआ गांव निवासी भविस कुमार को भी दबोचा है। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद शनिवार को नाबालिग का बयान दर्ज कराया जाएगा। आरोपित को भी न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। मामले को लेकर नाबालिग की मां ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें पुलिस को बताया था कि बीते 24 मई की सुबह उठी तो मेरी नाबालिग पुत्री अपने कमरे में नहीं थी। उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन वह नहीं मिली। करीब 15 दिन पहले उनकी पुत्री को आरोपित भविस कुमार भगाकर ले गया था। वह वर्तमान में मुशहरी के कोठियां में अपने बहनोई के घर पर रहकर दुकान स...