हापुड़, मई 23 -- संदिग्ध दशा में लापता हुए मेरठ पीएसी में तैनात आरक्षी का एक सप्ताह बाद भी सुराग न लगने पर अनहोनी की आशंका से भयभीत परिजनों ने लोहिया नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। सिंभावली क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर हाईकोट निवासी विरेंद्र सिंह का बेटा दीपक धामा मेरठ की 44 वीं पीएसी वाहिनी में आरक्षी पद पर तैनात चल रहा था। जो मेरठ से अपनी रवानगी कराने के बाद ड्यूटी के लिए सहारनपुर के सरसावा एयरपोर्ट के लिए रवाना होने पर एक सप्ताह पहले संदिग्ध दशा में लापता हो गया था। सहारनपुर को रवाना होने से पहले दीपक ने मोबाइल पर अपने परिजनों से बात भी की थी। जिसके बाद मोबाइल बंद होने के साथ ही दीपक धामा संदिग्ध दशा में लापता हो गया, जिसका शुक्रवार की देर शाम तक भी कोई सुराग लग पाना संभव नहीं हो पाया है। मेरठ से रवानगी कराने के बाद सरसावा एयरपोर्ट की ड...