मऊ, जुलाई 7 -- सूरजपुर। विद्युत उपकेंद्र कोरौली अंतर्गत पुरमोती गांव में एक सप्ताह से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होने से लगभग 25 उपभोक्ताओं के यहां बिजली नहीं मिल रही है। इससे उपभोक्ताओं को अनेकों दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव के आस्कर खान, अलाउद्दीन, सुरेश पाण्डेय, काशी पाण्डेय, नन्हे पाण्डेय आदि लोगों ने कहा कि विद्युत विभाग की उदासीनता के कारण हम सभी उमस भरी गर्मी और रात के अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। जिनकी सूधि लेने वाला कोई नहीं है। उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलम्ब नया पोल लगाकर बिजली सप्लाई चालू करने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...