महाराजगंज, अगस्त 1 -- कटहरी। निचलौल क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरी खुर्द में एक सप्ताह से सफाई नहीं हो रही है। गांव की गंदगी और नालियों की साफ-सफाई नहीं हो पा रही है। इससे ग्रामीण परेशान हैं और खुद साफ सफाई करने को मजबूर हैं। गांव के मनीष मद्धेशिया, मिथिलेश कुमार, विशाल गुप्ता, संजय यादव, नुरुल होदा, राहुल चौधरी ने बताया की एक सप्ताह से से साफ सफाई नहीं हो रही है। सफाई कर्मी एवजी मजदूर को रखकर साफ सफाई करवाता है। वह भी कभी गांव में साफ सफाई करता है कभी नहीं करता है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष पासवान ने बताया कि सफाई कर्मियों के रोस्टर के कारण नाली में गंदगी और कूड़ा करकट की सफाई नहीं हो पा रही है। इसके लिए ब्लॉक के अधिकारियों से कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...