धनबाद, अप्रैल 17 -- झरिया। गर्मी में लोड बढ़ने या बारिश होने पर कहीं तार टूट रहे हैं तो कहीं ट्रांसफार्मर में खराबी आ रही है तो कहीं फ्यूज उड़ रहे हैं। स्वीच जल रहे है। जिसके कारण बिजली घंटो बाधित रह रही है। गर्मी में बिजली गायब होने पर लोग परेशान हो जा रहे हैं। लोगों के अंदर अब बिजली विभाग के खिलाफ रोष उभरने लगा है। आठ अप्रैल को डीवीसी की ओर से 11 घंटे की बिजली कटौती की गई थी। सुबह 7:00 से शाम 6 :00 बजे तक बिजली नही थी। जैसे ही बिजली आई वैसे ही हमीद नगर में तार टूट गया। जिसके कारण काफी देर तक एक नंबर फीडर की बिजली सप्लाई ठप रही। उसके थोड़ी देर के बाद दो नंबर फीडर में डाकघर के पास तार टूट गया। जिसके कारण दो नंबर का फीडर की बिजली बंद करनी पड़ी। रात करीब 8:30 बजे बोरा पट्टी में तार टूट गया। तार टूटते ही भगदड़ मच गई। काफी देर तक बिजली बाधित ...