गाजीपुर, मार्च 17 -- सिधागरघाट, हिंदुस्तान संवाद। महड़ौर विद्युत उपकेंद्र के मुहम्मदपुर कुसुम में एक प्राइवेट विद्यालय के पास लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले एक सप्ताह से जला हुआ है। जिसके कारण कई बस्तियों के लोग अंधेरे में जीने की मजबूर हैं। ट्रांसफार्मर जलने से लोगों को पेयजल की किल्लत हो रही है। लोगों ने बताया कि ऑनलाइन शिकायत करने के बाद भी अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका। मुहम्मदपुर कुसुम निवासी आनंद चौहान, सत्येंद्र चौहान, चतुर्भुज चौरसिया, गंगा चौहान, सुनील चौहान, द्वारिका चौहान सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि बिजली आपूर्ति के लिए लगा ट्रांसफार्मर शॉर्ट सर्किट और ओवरलोड के कारण अक्सर जल जा रहा है। 25 केवीए ट्रांसफार्मर से कई बस्तियों के कनेक्शन जोड़ दिए गए हैं। ओवरलोड के कारण अब तक कई ट्रांसफार्मर जल चुके हैं। इस संबंध में म...