संतकबीरनगर, अप्रैल 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बखिरा क्षेत्र की बिजली व्यवस्था विगत एक सप्ताह से चरमरा गई है। पूरे दिन बिजली नदारद होने से लोग गर्मी से बेहाल रहे, जबकि कारोबारी हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं। बिजली कर्मचारियों ने अभी दस दिन तक ऐसी ही आपूर्ति रहने का दावा किया है। बखिरा क्षेत्र के लोगों ने पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल से मिलकर बरईपार फीडर से बखिरा में बिजली आपूर्ति की मांग की है। दयाशंकर गुप्ता, राजेश गुप्ता, गोविंद, विनोद गुप्ता, राजेश कुमार ने कहा कि बखिरा नगर पंचायत घोषित है। शहरी के बजाए देहात क्षेत्र के बराबर बिजली आपूर्ति होने के बावजूद बिजली की कटौती होती है। इधर एक पखवाड़े से अधिक गर्मी पड़ने लगी है। लोग गर्मी से बेहाल होने लगे हैं। विगत एक सप्ताह से बिजली का शेड्यूल खराब हो गया है। पूरे-पूरे दिन...