मैनपुरी, सितम्बर 30 -- क्षेत्र के ग्राम कृपालपुर में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह पूर्व फुंक जाने से आधा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। ग्रामीणों ने कई बार जेई व लाइनमैन को सूचना दी, लेकिन समाधान न मिलने पर सोमवार को दो दर्जन से अधिक ग्रामीण चौराईपुर बिजलीघर पहुंच गए और प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीओ से नया ट्रांसफार्मर रखने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह से लगातार जेई और लाइनमैन केवल आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन ट्रांसफार्मर अब तक नहीं बदला गया। इससे गांववासी अंधेरे और भीषण गर्मी में रहने को मजबूर हैं। प्रदर्शनकारियों में मीरा देवी, सुदामा देवी, विमला, कमला, गुड्डी देवी, राधा देवी, ब्रह्मा देवी, रामा देवी, देव, संजीव, अभिषेक, नीरज, शाश्वत सिंह चौहान, अनुज चौहान, आशीष चौहान, कायम सिंह, लालन चौहान, रानू चौहान व हर्ष चौहान ...