फतेहपुर, मई 6 -- मलवां। क्षेत्र के झाऊ मेदनीपुर गांव में एक सप्ताह पूर्व पिकअप से भूसा उतारते समय दो मजदूर 11 हजार की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से झुलस गए थे। जिसके बाद गांव की आपूर्ति को बंद कर दिया गया था, लेकिन एक सप्ताह का समय बीत जाने के बावजूद आपूर्ति को बहाल न किए जाने के कारण भीषण गर्मी में ग्रामीणों को समस्याएं उठानी पड़ रही हैं। वहीं पीने के पानी के लिए हैंडपंप में भीड जुट रही है। झाऊ मेदनीपुर गांव में एक सप्ताह पहले पिकअप लोडर से भूसा उतरते समय झूल रही 11 हजार हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मजदूरों के झुलसने के बाद आपूर्ति बाधित किए जाने के बावजूद अब तक विभाग द्वारा इसकी सुधि नहीं ली गई। जिससे गांव की आपूर्ति अब तक बहाल नहीं हे सकी जिससे ग्रामीणों को भीषण गर्मी में न ही पीने के लिए पानी मिल पा रहा है, न ही भीषण गर्म...