जहानाबाद, अगस्त 26 -- मेहंदीया, एक संवाददाता। मेहंदिया थाना क्षेत्र के सिकंदर पुर धेवई ग्राम निवासी चंद्रभानु सिंह उर्फ छोटन सिंह बीते एक सप्ताह से लापता हैं। जिसको लेकर उनके परिजन द्वारा मेहंदिया थाना में एक सनहा दर्ज कराया गया है। दर्ज सनहा में कहा गया है कि चंद्रभानु सिंह बीते 22 अगस्त की सुबह से ही गायब हैं और अभी तक घर नहीं लौटे हैं, जिससे उनके परिजन काफी चिंतित है। आवेदन में यह भी लिखा है कि चंद्रभानु सिंह की दिमागी हालत ठीक नहीं है। वह लूंगी गंजी पहने हुए ही घर से निकल गए हैं। इनके परिजन द्वारा दिए आवेदन के बाद मेहंदिया पुलिस द्वारा इस संबंध में एक सनहा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...