लातेहार, जनवरी 21 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के इचाक पंचायत के ग्राम रेहड़ा में पिछले एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है, जिससे पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में लगे एक बिजली पोल को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया था, जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया और पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। ग्राम निवासी सुरेंद्र उरांव, नरेश उरांव, सुशील उरांव, गीता उरांव, लालदेव उरांव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शाम होते ही पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, वहीं बुजुर्गों और महिलाओं को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अंधेरे के कारण रात के समय विषैले जीव-जंतुओं और जंग...