पटना, अगस्त 27 -- बिहार में सरकारी शिक्षक बनने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार में चौथे चरण की बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 4 Update) की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। शिक्षा विभाग ने एक सप्ताह के भीतर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को सरकारी स्कूलों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों की अधियाचना भेज देगा। इसके बाद बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा (टीआरई-4) का नोटिफिकेशन जारी कर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगेगा। यह जानकारी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बुधवार को दी। शिक्षा मंत्री ने पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हाल ही में अनुकंपा आधारित नियुक्तियों के आवेदनों को पूरा किया गया है। नीतीश सरकार में सबसे ज्यादा बजट शिक्षा विभाग को जा रहा है और सबसे ज्यादा नौक...